गर्मी हो या सर्दी अपने शरीर को साफ रखने के लिए नहाना जरूरी है लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति कई सालों तक नहाया नहीं है? जी हां, यह सच है। आपके पैरों तले जमीन तो तब खिसक जाएगी जब आपको पता चलेगा कि वह एक या दो साल नहीं बल्कि 61 सालों से नहाया नहीं है।
वर्ल्डऑबर्जवर के अनुसार, ईरान का रहने वाला अमाउ हडजी (80) पिछले 61 सालों से नहाया नहीं है। उसका कोई घर नहीं है। वह पथरीली धरती पर कहीं भी रह लेते हैं। उसके शरीर से तेज गंध आती है और चेहरा काफी स्केली हो चुका है। जिंदा रहने के लिए कुछ भी कच्चा ही खा लेते हैं। वो ज्यादातर मरे हुए पॉक्युपाइन नाम के जानवर को खाते हैं। हैरत की बात तो यह है कि वह कई जानवरों क मल को मिलाकर पाइप बनाकर पीते हैं।
उन्होंने अपनी सारी जिंदगी ऐसे ही गुजार दी और बाकी की जिंदगी भी ऐसे ही निकालेंगे हालांकि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें प्राकृतिक से प्यार है और वह ऐसे ही रह कर खुश है।
No comments:
Post a Comment