मोढेरा का (SUN TEMPLE )सूर्य मंदिर
मोढेरा का सूर्य मन्दिरगुजरातराज्य के मोढेरा में स्थित है।
यह मन्दिरअहमदाबादसे लगभग सौ किलोमीटर की दूरी पर पुष्पावती नदी के तट पर स्थित है।
इस सूर्य मन्दिर का निर्माण सूर्यवंशी सोलंकी
राजा भीमदेव प्रथम ने 1026 ई. में करवाया था।
मोढेरा का सूर्य मन्दिर अब पुरातत्व विभाग की देख-रेख में आता है और हाल ही में यहाँ पर्यटन स्थलों के रख-रखाव में काफ़ी सुधार हुआ है।
इस प्रसिद्ध मन्दिरके आस-पास बगीचा बना हुआ है और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
चूंकि यहाँ पूजा-अर्चना आदि नहीं होती, इसीलिए श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम होती है।
परिचय
भारतअपनी प्राचीन काल से ही स्थापत्य कला के लिए विश्व में प्रसिद्ध रहा है।
यहाँ के राजाओं द्वारा निर्मित करवाये गए कई मन्दिरों का आज भी कोई मुकाबला नहीं है।
भारत में कई सूर्य मन्दिर हैं, जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं-
1.उड़ीसा में कोणार्क सूर्य मन्दिर
2.जम्मू में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर
3.गुजरात के मोढेरा का सूर्य मन्दिर
4.उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ का सूर्य मंदिर
5.सूर्य मन्दिर अल्मोड़ा
Thanks.....for Visit.
No comments:
Post a Comment